हरदा जिले के टिमरनी थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी करताना में चिचोट कुटी आश्रम में मारपीट गाली गलौज करने का मामला सामने आया है चिचोट कुटी आश्रम के एक कर्मचारी के द्वारा करताना चौकी में शिकायत करते हुए बताया गया कि आनंद जाट और जगदीश गोल्या के द्वारा आश्रम में जबरदस्ती घुसकर वहां पर मारपीट और गली-गलौज की गई

!चिचोट कुटी आश्रम के कर्मचारी की शिकायत पर आनंद जाट और जगदीश गोल्या दोनों के ऊपर BNS की धारा 296, 115(2), 351(3),333, 119(1),61(2) मे केस दर्ज! टिमरनी पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आनंद जाट और जगदीश गोल्या को न्यायालय में पेश किया गया!

तथा वहां से दोनों को जेल भेज दिया गया! इस संबंध में जब करताना पुलिस चौकी प्रभारी से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया! पुलिस के द्वारा आनंद जाट और जगदीश जोलिया दोनों को कब और कहां से गिरफ्तार किया गया! यह जानकारी कब और किस दिनांक की है!

यह भी पुलिस के द्वारा नहीं बताया गया! तथा उन पर क्या मुकदमा हुआ यह विषय अभी तक जन चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि पुलिस के द्वारा प्रतिदिन हर न्यूज़ को प्रेस के द्वारा बता दी जाती है! परंतु इस मामले में अभी तक किसी प्रकार का कोई खुलासा नहीं हुआ है!

चिचोट कुटी आश्रम परिसर में घुसकर आनंद जाट और जगदीश गोल्या के द्वारा गाली गलौज और मारपीट की गई थी !जिसके कारण दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया! टीआई टिमरनी थाना जिला हरदा

Leave a Comment