गौ एवं गौशाला उत्थान संघ मध्यप्रदेश ने भूसे पर प्रतिबंध लगाने हेतु ।हरदा कलेक्टर को आवेदन दिया

हरदा जिले के समस्त गौशाला संचालक आपसे अनुरोध करते है कि जिले में गेहूँ एवं चने की कटाई का काम प्रारंभ हो गया है। जिससे बड़ी मात्रा में भूसा उपलब्ध होगा देखने में आ रहा है। बाहर के दलालों के माध्यम से जिले का भूसा बाहरी प्रदेश एवं अन्य जिलों में जा रहा है। जिससे हमारे यहां भूसे का संकट उत्पन्न हो जायेगा। जिससे गौशाला में निवासरत हजारों की संख्या में गौवंशे को दिकक्त उत्पन्न हो जायेगी।

अतः कलेक्टर से विशेष निवेदन है कि आगामी एक माह के लिये भूसे के बाहरी जिले एवं प्रदेश में जाने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाये। जिससे जिले में एक माह में गौशाला में पर्याप्त मात्रा में भूसा भंडारण हो सकें। तथा गौशालाओं को समस्या उत्पन्न नही होगी।

श्रीमान जी के पिछले दिनों दिये गये आदेश की फसल कटाई के बाद गौचर की भूमि पर तत्काल अतिक्रमण हटाया जायेगा। जिसका हम सभी स्वागत करते है। एवं आशा करते है यहा कार्य जल्दी संपन्न होगा। उपरोक्त जानकारी अनिल गीते ने दी इस अवसर पर संघ के सभी सदस्य उपस्थित रहे ओर एक पत्र पुलिस अधीक्षक को भी दिया गया

Leave a Comment