हरदा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा महिलाओं के सम्मान में फसल उप संचालक कृषि कार्यालय में शनिवार को बीमा पाठशाला का आयोजन किया गया।

उप संचालक कृषि श्री जे.एल. कास्दे ने बताया कि फसल बीमा पाठशाला में बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक श्री लोकेश कुमार सैनी ने महिलाओं को फसल बीमा के लाभ और बीमा करवाने संबंधित जानकारी वीडियो क्लिप के माध्यम से दी।

इस अवसर पर क्विज का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रथम पांच विजेताओं को विशेष उपहार वितरित किये गये। इस अवसर पर कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती संगीता डावर एवं मंजू रावत सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व महिलाएं उपस्थित थे।