अवैध कार्यों पर हंडिया पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी 5.10 ग्राम ड्रग्स पकड़ी

हंडिया। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एस.डी.ओ.पी. के निर्देशन में हंडिया पुलिस अवैध कार्यों को रोकने के लिए लगातार कार्यवाही कर रही है।

13/3/2025 रात्रि को हंडिया पुलिस टीम द्वारा एक युवक को पकड़ कर उसके कब्जे से एम.डी ड्रग्स पुड़िया जब्त की गई।हंडिया थाना प्रभारी निरी. रामप्रसाद कावरेती साहब को मुखबिर द्वारा सूचना पाप्त हुई कि आरोपी दीपचंद उर्फ भूरू पिता नारायण जाट उम्र 34 साल निवासी बिछौला थाना हंडिया का मोटर साईकिल से अबैध रूप से एम.डी. ड्रग्स लेकर ग्राम बिछौला से कचबैड़ी तरफ आने बाला हैं ।

जिसे पुलिस की गठित टीम ने घेराबंदी कर बिछौला कचबैड़ी के बीच पुलिया के पास ग्राम बिछौला पर पकड़कर आरोपी के कब्जे से एक पारदर्शी पन्नी मे रखा एम. डी. ड्रग्स 5.10 ग्राम कीमती 60,000/- रूपये तथा घटना में इस्तेमाल की गई बजाज पल्सर मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 47 जेडसी 9372 कीमती 1,00,000/- रूपये व एक ओप्पो कम्पनी का मोबाईल फोन कीमती 10,000/- रूपये जप्त कर समस्त बैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के विरुध्द अपराध कं 111/25 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।जिसमें महत्वपूर्ण भूमिका हंडिया थाना पुलिस की रही।

Leave a Comment