सघन जागरूकता अभियान का प्रशिक्षण संपन्न हुआ

आज दिनांक 23.08.2025 को जिला एड्स एवं रोकथाम नियंत्रण ईकाई जिला हरदा के तहत् मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला.हरदा के सभा कक्ष में सघन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जिले की ग्रामीण क्षेत्र की आंगनबाडी कार्यकताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी.सिंह ने बताया कि जिले में एच.आई.व्ही /एड्स नियंत्रण अभियान दिनांक 12 अगस्त से 12 अक्टूबर 2025 तक चलाया जा रहा है।कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं जिला महिला बाल विकास की आंगनबाडी कार्यकर्ता को संयुक्त टीम बनाकर कार्य करना है।

जिला क्षय अधिकारी तथा जिला नोडल अधिकारी डॉ. मृत्युंजय सिंह गहलोत द्वारा विस्तृत रूप से एड्स के फैलाव एवं बचाव का प्रशिक्षण दिया गया तथा प्रशिक्षार्थियों द्वारा किए गए प्रश्नों के प्रतिउत्तर दिए गए।

श्री मनीष शकरगाय एम एण्ड डी ओ द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अन्य कार्यक्रमों एवं सुरक्षित प्रसव, गर्भवती महिलाओं की जांच के बारे में बताया गया। श्रीमती नीता चौबे द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई।

Leave a Comment