संवाददाता मोहन नागले
आज दिनांक 13 जनवरी 2026 को कृषि विज्ञान केंद्र हरदा की वैज्ञानिक परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर से कार्यक्रम के अध्यक्ष संचालक विस्तार सेवाएं डॉ टी आर शर्मा, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अटारी जोन 9 से प्रधान वैज्ञानिक रजनीश श्रीवास्तव इस बैठक में वर्चुअल मोड में जुड़े ।
साथ ही इस बैठक के सदस्य उपसंचालक कृषि, उपसंचालक पशुपालन, उपसंचालक मत्स्य, सहायक संचालक उद्यानिकी,जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, उपसंचालक आयुष, बीज प्रमाणीकरण, लीड बैंक, ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रगतिशील कृषक एवं कृषक महिला, महिला उद्यमी सम्मिलित हुए।
केंद्र प्रमुख डॉक्टर संध्या मौर्य ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किए जा रहे विगत 6 माह के कार्यों की समीक्षा एवं आगामी 6 माह के प्रस्तावित कार्यों का मूल्यांकन किया जाता है साथी बैठक में उपस्थित सदस्यों के सुझावों को आगामी कार्यों में सम्मिलित किया जाता है, जिससे केंद्र के कार्यों को और अधिक प्रभावी रूप से बनाया जा सके।
इस बैठक में कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यों का प्रगति प्रतिवेदन डॉ ओमप्रकाश भारती के द्वारा प्रस्तुत किया गया । बैठक में केंद्र के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी और ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव हेतु आए कृषि महाविद्यालय पवार खेड़ा के छात्रों ने भाग लिया ।









