हंडिया। आज पीएम श्री विद्यालय हंडिया में अनियमित एवं लगातार अनुपस्थित रहने वाले छात्रों के लिए दल बनाकर सघन संपर्क अभियान चलाया गया जिसमें पीएमसी विद्यालय के प्रधान पाठक जी आर चौरसिया जन शिक्षक अनूप शर्मा शिक्षक सेवजी कनेश गणेश पारे द्वारा ग्राम में निचली बस्तियों में, नर्मदा घाटों पर,ईट भट्टियों,नावों पर एवं आश्रित ग्राम चौकी मालपोन गोला भृमण कर पालक संपर्क किया गया एवं ऐसे विद्यार्थियों को नियमित शाला उपस्थिति हेतु पालकों को प्रेरित किया चेतावनी दी गई।
हंडिया क्षेत्र के विद्यालयों में छात्र उपस्थिति की यह समस्या बनी रहती है इसका मुख्य कारण पालको का जागरूक न होना उदासीनता नर्मदा घाटों पर छात्र-छात्राओं द्वारा भंडारों एवं भिक्षावृत्ति में संलग्न रहना स्थानीय कार्यों में घरेलू दुकानों में बच्चों को संलग्न रखा जाता है कई बार निरंतर संपर्क के उपरांत भी विद्यार्थियों की उपस्थिति में सुधार नहीं हो रहा है, ऐसी स्थिति में जन शिक्षा केंद्र स्तर से एवं विद्यालय स्तर से निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं इसके लिए पुलिस विभाग से भी सहायता हेतु निवेदन किया गया है। तहसीलदार से भी ऐसे पालकों पर कार्यवाही हेतु लिखा गया है ।
ग्राम में जनप्रतिनिधियों जागरूक पालकों एवं ग्रामीणों से 6 से 14 आयु वर्ग के कोई भी बच्चों को विद्यालय समय पर देखें तो रोको टोको की अपील की गई सभी ग्रामों से जागरूक पालको के दल बनाकर विद्यार्थियों के नियमित उपस्थिति के लिए जिम्मेदारी दी गई।









