हंडिया क्षेत्र में प्रजापति समाज को ईट निर्माण करने पर मिल रही है धमकियां जिसके चलते हंडिया तहसील ओर थाने में प्रजापति समाज द्वारा आवेदन दिया गया।

हंडिया । थाना क्षेत्र के ग्राम गौला में ईट भट्टो को लेकर विवाद काफी हद तक बढ़ता जा रहा हैं । ईट निर्माण को लेकर 2 समाज आमने सामने हैं जिसमें गुजर समाज के लोगों द्वारा प्रजापति समाज को गोला, मैदा, सिगोन ग्राम में ईट निर्माण करने से रोखा जा रहा है। जिससे आय दिन विवाद की संभावना बनी रहती है।

जिसके चलते प्रजापति समाज द्वारा हंडिया तहसील और हंडिया थाने में आवेदन दिया गया।

आवेदन कुछ इस प्रकार हैं प्रजापति समाज के मुकेश पिता बाबूलाल, राहुल पिता बाबूलाल, सुंदरलाल पिता चंपालाल, पन्नालाल पिता रामलाल ग्राम हंडिया श्रवण पिता गोपाल, नरेंद्र पिता रामगोपाल ग्राम हीरापुर ।सभी लोग ईट बनाने का कार्य करते हैं और सभी ग्राम गोला, मैदा, सिगोन में पिछले 16 सालों से ईट बना रहे हैं।

जिसके चलते ग्राम गोला के दीपक पिता गेंदालाल गुर्जर, गेंदालाल गुर्जर ,अभिषेक पिता संतोष ,रेवा शंकर पिता केवल राम ,गोविंद गुर्जर, सुनील पिता मोहन गुर्जर ,सालक पिता प्रेम गुर्जर ,यह लोग हमें ईट नहीं बनने दे रहे हैं ये लोग मजदूर के साथ गाली गलौज कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि यहां पर ईट नहीं बनेगी।

प्रजापति समाज ने बताया है कि यह हमारे वाहनों के सामने खड़े हो जाते हैं अगर कुछ अनहोनी हो गई तो इसका जिम्मेदार कौन रहेगा ।

साथ ही गुजर समाज के कुछ लोगों द्वारा जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं कि यहां पर अगर ईट बनाई तो और वह बोल रहे हैं कि अगर तुमने गोला के अंदर ईट बनाई तो गुर्जर समाज की क्या इज्जत रह जाएगी ।

सभी प्रजापति समाज के लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपना काम करना चाहते हैं आवेदन में बताया गया है ।

अब देखना यह है कि प्रशासन दो समाजों के बीच बढ़ते हुए तनाव को किस तरह समाप्त करता है या फिर यूंही आय दिन कोई नया विवाद देखने को मिलता रहेगा।

Leave a Comment