हंडिया बना समानता और नेतृत्व का मैदान।

हंडिया स्थित नए खेल मैदान (स्टेडियम हंडिया) में आयोजित समावेशी कप 2026 के जिला-स्तरीय दो दिवसीय लीग मैच का शुभारंभ आज भव्य एवं समावेशी वातावरण में संपन्न हुआ। यह आयोजन खेल के माध्यम से लैंगिक समानता, नेतृत्व और सामाजिक बदलाव का सशक्त उदाहरण बना।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सरपंच श्री लखनलाल जी, युवा नेता श्री सिद्धांत तिवारी, पुलिस थाना हंडिया से ASI श्री विनोद रघुवंशी, प्रधान आरक्षक श्री शंकर, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. योगेश, Z प्लस अकैडमी से श्री नरेंद्र पीपलोदा की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। सभी अतिथियों एवं टीम कोचों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया।

इसके पश्चात सभी दर्शकों को सावधान की मुद्रा में खड़ा कर राष्ट्रीय गान का आयोजन किया गया। तत्पश्चात पर्ची प्रणाली द्वारा 12 टीमों का आपसी मैच निर्धारण किया गया।पहला मुकाबला और खेल की शुरुआतपहला मुकाबला चिराखान एवं सिगोदा टीम के बीच खेला गया, जिसमें चिराखान टीम विजयी रही। दोनों टीमों को लाइन-अप कराकर मुख्य अतिथियों द्वारा मैच का औपचारिक शुभारंभ किया गया।

प्रतिभागी टीमेंराज्य स्तर के लिए चयन हेतु निम्न 12 टीमों ने भाग लिया:हंडिया, सिगोन-1, सिगोन-2, मालकुंड, उण्ढाल, चिराखान, जोगा, हिरापुर, डुमलाय, मैदा।

द्वितीय राउंड के लिए क्वालिफ़ाई टीमेंआज के मुकाबलों के पश्चात द्वितीय राउंड के लिए निम्न 5 टीमें क्वालिफ़ाई हुईं:चिराखान, मालकुंड, हंडिया, डुमलाय एवं मैदा।

मैदान पर समानता का जीवंत दृश्यजब मैदान पर लड़कियाँ और लड़के एक ही टीम की जर्सी में उतरे, तो यह केवल क्रिकेट मैच नहीं था, बल्कि बराबरी, सम्मान और सामाजिक बदलाव का सशक्त संदेश था।

इन मुकाबलों में जिले की 12 मिक्स्ड-जेंडर टीमों के 156 खिलाड़ियों ने उत्साह और खेल भावना के साथ भाग लिया।हर रन, हर विकेट और हर कैच यह दर्शा रहा था कि समान अवसर मिलने पर नेतृत्व, आत्मविश्वास और प्रतिभा हर युवा में उभरती है।

Leave a Comment