हंडिया । हंडिया, जिला हरदा दिनांक –11/03/2025अवैध भूसा परिवहन पर कार्यवाही
आज दिनांक 11/03/25 को सुबहा 7 बजे मांगरुल रोड से हंडिया की ओर एक आयशर ट्रक लोक मार्ग अवरुध्द करते हुये अन्य लोगों को संकट बाधा उत्पन्न कर वाहन में चारो तरफ से अधिक बाहर निकलकर लदा हुआ भुसा लेकर जा रहा था ।
फारेस्ट नाके के पास हंडिया पर आयशर MP46 G1577 को रोक कर चैक किया जिसमें मवेशी का चारा भूसा भरा हुआ होकर चारो तरफ से काफी बाहर निकाल हुआ आयशर चालक द्वारा भूसे के संबंध में पूछताछ करने पर कोई जानकारी नही दिया व चालक से उसका नाम पूछने पर राउफ खान पिता आमीन खान उम्र 45 साल निवासी खुडेल बुजुर्ग थाना खुडेल जिला इंदौर का होना बताया उक्त वाहन के चालक द्वारा कलेक्टर महोदय हरदा के आदेस क्र 2702/एस.डब्ल्यू/2025 दिनांक 06/03/25 के विरुध्द अपने वाहन से पशुओं का आहार भूसा भरकर जिले की सीमाम के बाहर निर्यात किया जाते पाये जाने से वाहन को जप्त कर वाहन चालक के विरुध्द धारा 285, 223 BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया