हंडिया । आज दिनांक 10/03/25 को शाम 7 बजे मांगरुल रोड से हंडिया की ओर एक आयशर ट्रक लोक मार्ग अवरुध्द करते हुये अन्य लोगों को संकट बाधा उत्पन्न कर वाहन में चारो तरफ से अधिक बाहर निकलकर लदा हुआ भुसा लेकर जा रहा था ।

फारेस्ट नाके के पास हंडिया पर आयशर MP09 DT 5262 को रोक कर चैक किया जिसमें मवेशी का चारा भूसा भरा हुआ होकर चारो तरफ से काफी बाहर निकाल हुआ आयशर चालक द्वारा भूसे के संबंध में पूछताछ करने पर कोई जानकारी नही दी गई

चालक से उसका नाम पूछने पर दिलीप अलपूरिया पिता रायसिह अलपूरिया उम्र 42 साल निवासी अनखेली थाना हाट पीपल्या जिला देवास का होना बताया

उक्त वाहन के चालक द्वारा कलेक्टर महोदय हरदा के आदेस क्र 2702/एस.डब्ल्यू/2025 दिनांक 06/03/25 के विरुध्द अपने वाहन से पशुओं का आहार भूसा भरकर जिले की सीमाम के बाहर निर्यात किया जाते पाये जाने से वाहन को जप्त कर वाहन चालक के विरुध्द धारा 285, 223 BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।