जनसुनवाई में लगाई युवक ने मदद की गुहार पत्नी को अज्ञात लोगों ने किया घर से अपहरण

हरदा । पुलिस विभाग थाना छीपाबड़ द्वारा गुमशुदा की रिपोर्ट में लापरवाही संबंधी शिकायत पत्र धर्मेंद्र नागराज पिता रमेश चंद्र नागराज द्वारा हरदा जनसुनवाई में आवेदन दिया गया।जिसमें धर्मेंद्र नागराज ने बताया कि में वार्ड नंबर 3 रामनगर खिरकिया तहसील खिरकिया जिला हरदा का निवासी हूं।

धर्मेंद्र ने बताया कि दिनांक 21/2/2025 को मेरी पत्नी श्रीमती यशवी नागराज उम्र 19 वर्ष को मेरे घर से लगभग सुबह 9:00 बजे अज्ञात लोगों ने अपहरण किया है।

उस समय मैं और माता-पिता मेहनत मजदूरी करने गए थे उस दिन मेरी पत्नी घर में अकेली थी सूत्रों से ज्ञात हुआ कि अनजान व्यक्तियों द्वारा जबरदस्ती मेरे घर में घुस कर मेरी पत्नी को डरा धमका कर घर से अगवा कर लिया गया है।

अगवा करने वालों ने फोर व्हीलर गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP 09 DA5822 का उपयोग अपहरण करने के लिए किया गया है मैं दोपहर को मेरे परिवार के साथ घर पहुंचा मेरी पत्नी घर पर नहीं मिली जिसका शक मुझे मेरे ससुराल पक्ष पर है।

क्योंकि मैं अपनी पत्नी से 4 महीने पूर्व प्रेम विवाह किया था जिस कारण मेरे ससुराल पक्ष विरोध में थे और धमकी देते थे हम हमारी बेटी को ले जाएंगे इस कारण मैं अपने नजदीकी थाना छीपाबड़ मैं जाकर गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन अभी तक उचित करवाई नहीं की गई ।

दिनांक 24/2/2025 को मेरी पत्नी ने अज्ञात नंबर 9111029881 से मैसेज किया कि मुझे लेने आ जाओ मुझे मेरे माता-पिता एवं गुंडे द्वारा बंदी बनाकर रखा है और मुझे यह लोग बंदी बनाकर ले आए और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं ।

आप पुलिस को लेकर आ जाओ मुझे जान का खतरा है यह लोग मुझे मार डालेंगे और जबरदस्ती दूसरी जगह शादी करवा देंगे जिसके जानकारी धर्मेंद्र ने पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने लापरवाही करके देर रात्रि 11 बजे पहुंची ।

धर्मेंद्र ने बताया कि बहा पर मुझे मेरी पत्नी नहीं मिली पुलिस द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की। मैंने सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर भी शिकायत की इसका कोई निराकरण नहीं निकला ।पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी शिकायत पत्र दिया किंतु मुझे कहीं से कोई निवारण नहीं मिला ।

Leave a Comment