लापता हुई अर्चना तिवारी पुलिस को 13 दिनों के बाद मिली

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार अर्चना तिवारी 13 दिनों के बाद अर्चना तिवारी ने अपनी मां से संपर्क करते हुए बताया कि वह ग्वालियर में है और एकदम सुरक्षित है

बेटी की जानकारी मिलते ही अर्चना से मिलने के लिए उनके परिवार ग्वालियर के लिए रवाना हो चुका है अर्चना तिवारी को ढूंढने के लिए ढाई सौ पुलिस जवानों का सर्च ऑपरेशन चल रहा था

भोपाल से लेकर जबलपुर तक अर्चना तिवारी की खोज कर रहे ढाई सौ जवानों के द्वारा सभी ब्रिज स्टेशनों जंगलों आदि में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था

तथा अर्चना तिवारी की लोकेशन के अनुसार पुलिस दिल्ली भी गई तथा वहां पर जाकर भी उन्होंने लोगों से पूछताछ की इसके 12 दिन के बाद अर्चना तिवारी ने अपनी मां से फोन से बात की तथा अपना ग्वालियर में होना बताया अर्चना तिवारी वहां पर सुरक्षित थे बेटी के मिल जाने के बाद परिजन बेटी से मिलने ग्वालियर रवाना हो गये है

मामले में जीआरपी ने भवर कुआं थाने में तैनात आरक्षक राम तोमर को हिरासत में लिया है तथा उसे बारीकी से पूछताछ हो रही है उसने बताया कि अर्चना तिवारी का इंदौर से ग्वालियर तक का ट्रेन का टिकट उसी ने बुक कराया था

आरक्षक से इस मामले में बारीकी से पूछताछ हो रही है सीआरपी पुलिस जाना चाहती है कि उसका अर्चना तिवारी से क्या कनेक्शन है जीआरपी एसपी लोढ़ा ने बताया अभी तक आरक्षक इस मामले में दोषी नहीं पाया गया है

Leave a Comment