हरदा। दिनांक 9/03/25 दिन रविवार को बिश्नोई समाज धर्मशाला (जंभेश्वर मागलिक भवन) हरदा में दोपहर 12:30 बजे से आयोजित किया जा रहा है जिसमें जिले एवं आसपास के क्षेत्र की जनप्रतिनिधि महिलाओं को आमंत्रित किया गया है जिनका शिक्षक समिति द्वारा सम्मान किया जाएगा।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती प्रमिला पति श्री दुर्गेश लखोरे जी जनपद सदस्य रहेगीएवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती शकुंतला दुनगे सेवानिवृत प्राचार्य द्वारा की जाएगी।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती विजयश्री पति श्री नर्मदा प्रसाद चौरसिया पार्षद नगर पालिका हरदा, श्रीमती मीना पती श्री राजेंद्र नागरे पार्षद टिमरनी , श्रीमती संगीता विले प्राचार्य पीएम श्री कॉलेज हरदा, श्रीमती सरोज पति श्री राम शंकर चौरसिया सरपंच पलासनेर, श्रीमती अनीता दमाडे एससी एसटी महिला विकास प्रकोष्ठ जिलाअध्यक्ष,श्रीमती अर्चना चौरसिया नई सोच नई चाह की महिला मंडल पूर्व कोषाध्यक्ष,एवं सुश्री मना पिता नर्मदा प्रसाद मंडलेकर कराटे चैंपियन उपस्थित रहेंगी।

आयोजक समितियां के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवहारे जिला अध्यक्ष श्री महेश प्रसाद चौरे ब्लॉक अध्यक्ष टिमरनी श्री महेश नागराज ब्लॉक अध्यक्ष हरदा श्री पूनम चंद्र ढोके ब्लॉक अध्यक्ष खिरकिया श्री धनराज दुधे तहसील अध्यक्ष सिराली, एवं संपूर्ण ब्लॉक एवं जिला कार्यकारिणी पदाधिकारी गण कार्यक्रम के आयोजक हैं