साइबर ठगो का नया पेत्रा इंस्टाग्राम पर लिंक भेजकर ठगी करने का प्रयास

हरदा जिले में साइबर ठगो का एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है!

देखे वीडियो

जहां पर ऋषभ राठौर पिता हरिओम राठौर के पास इंस्टाग्राम अकाउंट पर 13.8.2025 को एक लिंक आई थी!

जिसका नाम व्यू मनी एप था! उनका कहना है कि उन्होंने जैसे ही उसे लिंक को साइन अप किया! उनसे उनकी कुछ जानकारी मांगी! गई उनके द्वारा जानकारी देने के बाद उनके अकाउंट पर ₹1200 की राशि डाल दी गई ¡

जिसके बाद बार-बार मैसेज आ रहे थे¡ जिसने बोला जा रहा था¡ कि आपके द्वारा लोन लिया गया है ¡ जिनके द्वारा 2000 रु राशि मांगी जा रही है ¡उसे आप पे करें परंतु हरि ओम राठौड़ के द्वारा बताया गया! कि उन्होंने किसी प्रकार का कोई लोन नहीं दिया है !

सायवर ठगों के द्वारा +94721199800 से बार बार मैसेज भेजा जा रहा था ! शिकायतकर्ता के द्वारा सभी लोगों से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की यदि आपको लिंक आए तो आप उसे ओपन ना करें ! वरना आप साइबर ठगो के द्वारा साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं!

Leave a Comment