हरदा।आयोजन 5 से 12 मार्च के बीच होगा इसके लिए आयोजन स्थल पर 41 फीट के भाव शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा है।
महायज्ञ में शिवलिंग की विशेष पूजा की जाएगी महायज्ञ में सुबह 10:30 से रात 8:30 बजे तक विभिन्न धार्मिक गतिविधियां होगी।
बीके राजेश मांगुले बीके किरण ने बताया कि श्री शिव महापुराण ज्ञान महायज्ञ में 5 मार्च को मंगल कलश में शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो दोपहर 3:00 बजे गोलपुरा के ब्रह्माकुमारी विद्यालय से आयोजन स्थल पहुंचेगी।
वहीं सुबह 6:00 से 7:00 तक म्यूजिकल एक्सरसाइज व मेडिकल कैंप लगेगा।सुबह 7:00 से 8:00 बजे तक तनाव मुक्त खुशनुमा जीवन शिविर और शिव महापुराण के प्रवचन दोपहर 2:30 से शाम 5:30 तक होंगे।
आयोजन में विशेष रूप से राजयोगिनी नीलम दीदी के प्रवचन रहेंगे।
प्रदर्शनी से व्यसन के प्रति करेंगे जागरूक मेले में लोगों की जागरूकता के लिए प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है इसमें 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन ,व्यसन से मुक्ति के लिए प्रदर्शनी लगाई जाएगी ताकि लोग व्यसन से मुक्त हो सके।
नारी सशक्तिकरण के लिए चित्र प्रदर्शन लगेगी इसमें जागरूकता बढ़ेगी । राजयोग की अनुभूति और संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा । वहीं शाश्वत यौगिक खेती चित्र प्रदर्शनी आध्यात्मिक चरित्र निर्माण चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।