अमेरिका के द्वारा लगने वाला टैरिफ एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है! टेरीफ एक अगस्त से भारत समेत कई देशों पर लगने वाला था! परंतु अब यह 7 अगस्त से लागू किया जाएगा!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापार समझौते की समय सीमा समाप्त होने से पूर्व शुक्रवार को 69 देश पर टेरीफ लगाए जाने वाले कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए !
भारत पर अमेरिका के द्वारा 25% टैरिफ बरकरा रखा गया! परंतु पाकिस्तान के टैरिफ को 10% घटा दिया गया!यह पहले 29 था और अब 19 कर दिया गया है!

यह दक्षिण एशिया के किसी भी देश के मुकाबले सबसे कम टैरिफ है! बांग्लादेश पाकिस्तान जैसे 50 देशो के मुकाबले भारत पर अधिक टेरीफ रखा गया है !
ट्रंप ने नए आदेश में कहा गया कि कुछ व्यापारिक साझेदारों ने बातचीत में शामिल होने के बावजूद ऐसी शर्त से पेश की है!हमारे व्यापारी संबंधों में असंतुलन पैदा ना हो इसलिए ऐसी शर्ते रखी गई है! ट्रंप की टेरीफ पॉलिसी का नुकसान भारत से ज्यादा अमेरिका को होने वाला है !
एसबीआई रिसर्च की ताजा रिपोर्ट के अनुसार अनुमान लगाया गया है कि भारत पर 50% टैरिफ लगाने का फैसला अमेरिका के लिए महंगा साबित होगा !अमेरिका उपभोक्ता को सालाना ऑस्टिन 2400 करीब (₹200000) का अतिरिक्त भोज उठाना पड़ सकता है!
कम आय वाले परिवारों पर इसका तीन गुना असर होगा! तथा अमेरिकी जीडीपी में गिरावट आ सकती है! डॉलर कमजोर हो सकता है!